Tuesday, September 30

देश भर में ईद की धूम- पीएम मोदी, राहुल गांधी और अन्य नेताओं ने दी शुभकामनाएं

आज देशभर में ईद-उल-फित्र यानी ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान के बाद 10वें शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जाता है। मुस्लिम समुदाय में यह पर्व बेहद ही खास है और इसे पूरे हर्सोल्लास के साथ मनाया जाता है। अलग-अलग मस्जिदों में लोगों ने नमाज अदा की है। खुशी के माहौल को कोई बिगाड़ने की कोशिश ना करे, इसकी भी पूरी तैयारी की गई है। ईद के मौके पर आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की जामा मस्जिद में लोगों ने नमाज पढ़कर अल्लाह से शांति और खुशहाली की दुआएं कीं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित तमाम राजनीतिक हस्तियों ने देशवासियों को बधाई दी है।

दिल्ली में सुरक्षा के खास इंतजाम
ईद की मुबारकबाद के साथ राजधानी के बाजार सोमवार को पूरी रात गुलजार रहे। ईद को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। स्पेशल सीपी दीपेन्द्र पाठक ने बताया कि जामा मस्जिद और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ईद का त्योहार कानून व्यवस्था का पालन करते हुए शांतिपूर्वक मनाया जाना चाहिए।

समाज में एकजुटता और भाईचारे की भावना को बढ़ाएं : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ईद-उल-फितर की ढेर सारी शुभकामनाएं। यह शुभ अवसर हमारे समाज में एकजुटता और भाईचारे की भावना को बढ़ाए। सभी के उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं।

राष्ट्रपति ने दी ईद-उल-फितर की बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ईद-उल-फितर पर देशवासियों को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ईद-उल-फितर के अवसर पर मैं सभी देशवासियों, विशेषकर मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

सभी देशवासियों, विशेषकर मुस्लिम भाइयों-बहनों को ईद मुबारक! रमज़ान के पवित्र महीने के बाद मनाया जाने वाला यह त्योहार समाज में भाईचारे तथा सद्भावना को मजबूत करने का पावन अवसर है। आइए, इस पवित्र अवसर पर, हम सब, स्वयं को मानवता की सेवा तथा जरूरतमंदों के जीवन को संवारने का संकल्प लें।

राहुल गांधी ने दी ईद की शुभकामनाएं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट पर लिखा, ईद मुबारक! यह पावन पर्व प्रेम की भावना का संचार करे और हम सभी को भाईचारे और सद्भाव के बंधन में बांधे।

विदेश मंत्री जयशंकर ने दी बधाई
विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट पर लिखा, सभी को ईद-उल-फितर की बधाई। यह त्योहार करुणा और मानवता की भावना को आगे बढ़ाए।

अशोक गहलोत ने लिखा, ईद-उल-फितर की मुबारकबाद
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बधाई देते हुए लिखा, ईद-उल-फितर की मुबारकबाद। इस मौके पर सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों से आह्वान है कि वे प्रदेश की खुशहाली, सौहार्द, सद्भावना एवं अमन चैन की दुआ करें। हम सभी भाईचारे की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए तथा सामाजिक सद्भाव को और मजबूत करते हुए एक-दूसरे की मदद करें।
ईद-उल-फितर की मुबारकबाद। इस मौके पर सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों से आह्वान है कि वे प्रदेश की खुशहाली, सौहार्द, सद्भावना एवं अमन चैन की दुआ करें। हम सभी भाईचारे की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए तथा सामाजिक सद्भाव को और मजबूत करते हुए एक-दूसरे की मदद करें।