Monday, October 6

खरगोन में कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील, आज कुछ ज्यादा दुकानें खुलेंगी; वाहनों पर अभी भी पाबंदी

रविवार को खरगोन में लगे कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील दी गई है। अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा ने बताया कि 17 अप्रैल को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी गई है। यह छूट महिला-पुरुष के लिए लागू रहेगी। रविवार को सैलून, इलेक्ट्रॉनिक, खाद बीज, हार्डवेयर और बर्तन की दुकानें भी खोलने की इजाजत दे दी गई है। सब्जी, फल, दूध, किराना सामान, मेडिकल, इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग, मिठाई और नमकीन शॉप्स खोलने की इजाजत इससे पहले ही दी जा चुकी है। गाड़ियों पर अभी भी पाबंदी रहेगी।

खरगोन शहर में 10 अप्रैल को कर्फ्यू लगाया गया था। 14 अप्रैल को पहली बार सिर्फ महिलाओं को सुबह 10 से दोपहर 12 और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक बिना वाहन के छूट दी गई थी। इसके अगले दिन 15 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक महिला और पुरुष दोनों को बिना वाहन के घरों से निकलने की छूट मिली थी। शनिवार को तीसरे दिन 2-2 घंटे की फिर छूट रही।

परिवहन आयुक्त के PA ने ही की थी फेक शिकायतें

ग्वालियर में परिवहन मंत्री और परिवहन आयुक्त की फर्जी शिकायत करने वाला आयुक्त मुकेश जैन का PA निकला। अपने ड्राइवर के जरिए मंत्री और आयुक्त की फेक शिकायतें एक पत्रकार के नाम से करा रहा था। PA के ड्राइवर अजय सालुंके को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्यमंत्री, लोकायुक्त डायरेक्टर, दिल्ली सीबीआई तक शिकायत की गई थी।