विदिशा के कोतवाली थाना क्षेत्र में गोली चलने का मामला सामने आया। जिसमें एक युवक घायल बताया जा रहा है। गोली क्यों चली यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि युवक की हालत ठीक है। वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
विदिशा के तलैया मोहल्ला के रहने वाले हिमांशु रघुवंशी प्रॉपर्टी और प्लाटिंग का काम करते हैं। हिमांशु ने बताया कि उनका पुराना विवाद मेहरबान सिंह से चल रहा था। एक प्लाट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। मेहरबान की मां मेरे पास आकर गाली गलौज करने लगी। इसी बीच पीछे से मेहरबान हाथों में पिस्तौल लेकर आया उसके साथ परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे। उन्हें देखकर मैं भागने लगा तभी मेहरबान सिंह ने पीछे से फायर कर दिया गोली दाए जांघ में लग गई। घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
वहीं कोतवाली टीआई आशुतोष सिंह ने बताया कि हिमांशु रघुवंशी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसपर मेहरबान सिंह ने बंदूक से फायर किया है। फरियादी की शिकायत पर मेहरबान सिंह व अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।