गंजबासौदा शहर में शनिवार को हनुमान जी जन्मोत्सव पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में पारंपरिक शस्त्रों और भगवा ध्वज के साथ कार्यकर्ता उत्साह पूर्वक शामिल हुए। वहीं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस जवान भी मौजूद रहे।
शोभायात्रा के रूट पर गलियों, चौराहों पर पुलिस जवान तैनात रहे। इस दौरान विहिप के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश तिवारी ने बग्गी में विराजमान हनुमान जी की पूजन-अर्चना की। गांधी चौक से शुरू हुई शोभायात्रा सदर बाजार, सावरकर चौक से जय स्तंभ होते हुए रेलवे स्टेशन तक निकाली गई।
इस दौरान बजरंग दल के जिला सह धर्म प्रचारक अमित अग्रवाल ने बताया कि पिछले 10 साल से नगर में हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकाली जा रही है। यात्रा का उद्देश्य युवाओं को संस्कृति और संस्कारों से जोड़ना है, युवा बजरंगबली की तरह बल उपासना करके देश सेवा करें और आवश्यकता पड़ने पर समाज की रक्षा करें। इस दौरान बजरंग दल के युवाओं ने लाठी के साथ करतब दिखाए।