जयपुर दहलाने की आतंकी साजिश के मामले में पकड़े गए रतलाम के छह आतंकियों के अन्य सहयोगियों को पकड़ने के लिए राजस्थान एटीएस की टीम 2 दिन से रतलाम में है। एटीएस टीम को आतंकियों के एक सहयोगी फिरोज को पकड़ने में सफलता मिली है। एटीएस की टीम ने फिरोज के साथ बाजार क्षेत्र की रंग एवं केमिकल, मेडिकल और इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर पहुंच कर इस मामले से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि रतलाम से ही बम बनाने की सामग्री दुकानों से खरीदी गई थी। जिसमें केमिकल , टाइमर ,तार और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री शामिल है।
गौरतलब है कि एटीएस राजस्थान की टीम ने सोमवार को आनंद कॉलोनी शेरानीपुरा और जय भारत नगर क्षेत्र में दबिश दी थी। एटीएस की टीम सबसे पहले जुबेर के भाई फिरोज के घर पर दबिश देने पहुंची थी। इसके बाद से रानीपुरा और जय भारत नगर में भी एटीएस की टीम ने दबिश देकर गिरफ्तार आतंकियों द्वारा बताए गए सहयोगियों की तलाश की । बाद में एटीएस की टीम के हाथ फिरोज लग गया और बम बनाने की सामग्री के बारे में जानकारी जुटाने एटीएस की टीम फिरोज को लेकर उन सभी दुकानों और स्थानों पर गई जहां से सामान खरीदे जाने की जानकारी पूछताछ में जांच एजेंसियों को मिली है ।हालांकि एटीएस राजस्थान और मध्य प्रदेश पुलिस की तरफ से इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है ।
राजस्थान के निंबाहेड़ा से पकड़े गए आतंकी अल्तमस पिता बशीर ,सरफुद्दीन उर्फ सैफुल्ला और जुबेर पिता फरीद मोहम्मद ने पूछताछ के दौरान अपने कुछ सहयोगियों के नाम जांच एजेंसियों को बताए थे। जिसके लिए राजस्थान एटीएस की टीम एक बार फिर रतलाम पहुंची है। आतंकियों के सहयोगियों की तलाश में राजस्थान एटीएस की टीम ने सोमवार दिन भर और मंगलवार को रात तक सर्चिंग अभियान चलाया है। एटीएस की टीम विस्फोटक पदार्थ लाए जाने के रूट और बम बनाने के पूरे आतंकी नेटवर्क की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। रतलाम के सुफा संगठन से जुड़े कई संदिग्ध भी राजस्थान और मध्य प्रदेश एटीएस के रडार पर है, जिनकी तलाश में एटीएस रतलाम में लगातार दबिश दे रही है।