जोरदार आवक के कारण मंडी बायपास रोड, बस स्टैंड और एक्सचेंज रोड में जाम की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही। सोमवार को भी इन सभी सड़कों पर दिन में कई बार जाम की स्थिति बनी। पुलिस ने व्यवस्था बनाई लेकिन वह भी नाकाफी साबित हुई।
रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को खुली कृषि उपज मंडी में जोरदार आवक हुई। इसमें करीब 10 हजार क्विंटल की आवक गेहूं की थी। जिसकी टैक्टर-ट्रालियां मंडी प्रबंधन द्वारा दशहरा मैदान में खड़ी करवाई जा रही है। सुबह उपज की नीलामी के बाद से ही टैक्टर-ट्रालियों को लेकर किसान व्यापारियों के तौल कांटे पर ले जाने लगते हैं। ये तौल कांटे पुरानी मंडी, मंडी बायपास, बेगमबाग स्थित नीलामी परिसर और पालीवाल कालोनी में स्थित है।
सभी टैक्टर-ट्राली बस स्टैंड से होते हुए ही इन चारों स्थानों पर पहुंचते हैं। बस स्टैंड से होते हुए ये इन सभी स्थानों पर पहुंचते हैं। इस कारण जाम की स्थिति बन जाती है। हालात तब और अधिक खराब हो जाते हैं। जब बस स्टैंड पर स्थित निर्मला कान्वेंट हासे स्कूल की छुट्टी होती है।
गेहूं की बंपर आवक, चना और मसूर की आवक कम
मंडी में सर्वाधिक आवक गेहूं की हो रही है। इसकी मुख्य भाव में तेजी मानी जा रही है। सोमवार को भी गेहूं की 10 हजार क्विंटल से ज्यादा आवक थी। अनाज व्यापारी संजीव साहू ने बताया कि इस समय गेहूं का भाव समर्थन मूल्य के आसपास ही मंडी में मिल रहा है।
यहां पर किसान को तुरंत ही उपज का भुगतान मिल रहा है। इस कारण किसान गेहूं लेकर मंडी आ रहे हैं। दूसरी और चने और मसूर की आवक मंडी में बेहद कमजोर हो गई है। ऐसा लग रहा है भाव में तेजी की उम्मीद के चलते किसानों ने खुद इन्हें रोक लिया है। इसकी एक वजह मंडी में चने के भाव समर्थन मूल्य से कम होना भी है।
कॉलोनी के रहवासी सबसे ज्यादा परेशान, क्योंकि रास्ता यहीं
जाम के कारण आम और खास सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंडी बायपास रोड पर जाम के कारण आरोन, कुरवाई और बासौदा की ओर से आने वाले बसों के यात्री परेशान होते हैं। वहीं पालीवाल कालोनी की ओर लगने वाले जाम की वजह से स्कूली बच्चे तो परेशान होती हैं ही कालोनी के रहवासियों को भी दिक्कत होती है। पूर्व पार्षद सचिन शर्मा ने बताया कि कई किसान टैक्टर-ट्राली सड़क पर ही खड़ी कर देते हैं। इस वजह से अव्यवस्था बनती है। जिसे प्रशासन को सुधारना चाहिए।
छुट्टी का समय सुबह 11.30 से 1.30 तक, इसलिए भीड़ ज्यादा
पालीवाल कालोनी और बेगमबाग में स्थित तौल कांटों पर जाने के लिए किसानों को कान्वेंट स्कूल के सामने से होकर ही जाना पड़ता है। स्कूल की छुट्टी का समय सुबह 11.30 और दोपहर में 1.30 बजे है। बच्चे एक साथ स्कूल से निकलते हैं तो लंबा जाम लग जाता है। यहां पर ऑटो चालकों को अपने स्तर पर ही व्यवस्था बनाना पड़ती है। ना तो पुलिस के जवान ये व्यवस्था बनाते हैं और ना ही स्कूल प्रबंधन और और मंडी प्रबंधन का इस ओर ध्यान जा रहा है।