विदिशा में दबंगों ने एक किसान की फसल काट ली। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। थाने में कोई सुनवाई नहीं होने पर किसान ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई। गोपालपुर गांव का एक गरीब किसान अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां उसने कलेक्टर से मदद मांगी। फरियादी चुन्नी लाल अहिरवार का कहना है कि गांव के कुछ दबंगों ने उसकी निजी जमीन पर खड़ी फसल हार्वेस्टर से काट ली और जब इसका विरोध किया तो धमकी दी कि तुझे भी हार्वेस्टर में डाल देंगे।
वहीं मधवा अहिरवार ने बताया कि हम ने हमारे खेत में गेहूं बोए थे। गांव के ही गंगा राम ने गेहूं की फसल को काट लिया। लगभग दो ट्राली गेहूं था। पुलिस के पास गए तो वहां से हमें भगा दिया और कोई सुनवाई नहीं हुई। गोलू अहिरवार का कहना है कि हमने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाईन, तहसील और थाने में की, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी मजबूरी के कारण वह अपने परिवार के लोगों और बच्चों सहित विदिशा कलेक्टर ऑफिस पहुंचा, जहां उसने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई।