विदिशा में रेलवे स्टेशन के नजदीक निर्माणाधीन बिल्डिंग में एक अज्ञात व्यक्ति की फांसी पर लटकी लाश मिलने से सनसनी मच गई है। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे जब्त किया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी।
कोतवाली थाना के अंतर्गत रेलवे माल गोदाम के पास रेलवे की एक निर्मार्णाधीन बिल्डिंग की दूसरी मंजिल में 50 साल के एक अज्ञात व्यक्ति का शव फांसी पर लटके हुए बरामद हुआ। संबंध में कोतवाली थाना टीआई आशुतोष सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। यह सुनसान इलाका है। यहां पहले रेलवे माल गोदाम चलता था। रेक पाइंट सौराई में चला गया। यहां रेलवे की एक तीन मंजिला बिल्डिंग बन रही है। इसकी दूसरी मंजिल पर अज्ञात व्यक्ति का शव फंदे पर लटका था। शव काफी समय से लटका है। शव में से तेज बदबू आने के साथ ही कीड़े भी पड़ गए हैं। शव को नीचे उतारकर पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया। बुधवार को उसका पीएम करवाया जाएगा। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हुई है। आगे की जांच के बाद ही उसकी पहचान होने की संभावना है।