Tuesday, September 23

MP में रात में भी बढ़ी गर्मी:इंदौर-जबलपुर में 21 डिग्री पार पारा, भोपाल-ग्वालियर में भी गर्मी का असर; दिन में लू का अलर्ट

मध्यप्रदेश में दिन के साथ रात में भी गर्मी बढ़ गई है। इंदौर-जबलपुर समेत कई शहरों में पारा 21 डिग्री के पार है, जबकि भोपाल-ग्वालियर में भी गर्मी का असर है। दिन में भोपाल, धार, खंडवा, रतलाम, गुना, ग्वालियर और सागर में लू अलर्ट है। इससे तेज धूप के साथ गर्म हवाएं भी चुभेगी।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सूखी हवाओं की वजह से दिन-रात के पारे चढ़ने लगे हैं। इस वजह से कई शहरों में दिन में पारा 42 डिग्री और रात में 21 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है।

इन शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री से पार
नर्मदापुरम (होशंगाबाद) और नौगांव में दिन का तापमान सबसे ज्यादा 42 डिग्री पर पहुंच गया है। वहीं, राजगढ़, रतलाम, ग्वालियर, दमोह और खजुराहो में 21 डिग्री, जबलपुर, ग्वालियर, गुना, सागर, सतना, सीधी, टीकमगढ़, रायसेन, शाजापुर में पारा 40 डिग्री के पार चल रहा है। राजधानी भोपाल में तापमान 40 डिग्री के नीचे है। इससे थोड़ी राहत है, लेकिन गर्म हवाओं की वजह से परेशानी बढ़ गई है।

रतलाम-शाजापुर में रातें सबसे गर्म
प्रदेश के रतलाम और शाजापुर में रातें सबसे गर्म है। मंगलवार की रात रतलाम में तापमान 22.5 और शाजापुर में 22.4 डिग्री रहा। दमोह में तापमान 22 डिग्री रहा। वहीं, खंडवा, इंदौर, खरगोन, टीकमगढ़, सीधी, सागर, जबलपुर में तापमान 21 डिग्री या इससे अधिक रहा। हालांकि, सुबह के समय हल्की ठंडक रहती है, लेकिन इसके बाद तेज धूप चुभने लगती है।

पचमढ़ी में राहत
प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में गर्मी से राहत है। मंगलवार रात यहां तापमान 13.8 डिग्री रहा, जो प्रदेश में सबसे कम है। वहीं, रीवा में 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

चार प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान

शहर तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
जबलपुर 21.8
इंदौर 21.2
ग्वालियर 19.5
भोपाल 18.5

इन शहरों की रातें सबसे गर्म

शहर तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
रतलाम 22.5
शाजापुर 22.4
दमोह 22.0
सीधी 21.6
खंडवा 21.4
टीकमगढ़ 21.2
खरगोन 21.0
सागर 20.8
नर्मदापुरम 20.5
रायसेन 20.5
गुना 20.0