Tuesday, September 23

बिजली विजिलेंस टीम का छापा:एसई पर लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद कुरैशी के घर जांच करने पहुंचा विद्युत अमला

जिला विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने बुधवार को शहर का दौरा किया। इस दौरान विजिलेंस टीम और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी जवाहर मार्ग स्थित जफर कुरैशी के घर पहुंचे। विद्युत विभाग की टीम ने कुरैशी के घर बिजली मीटर और विद्युत सामानों की जांच की। इस दौरान जांच टीम के साथ देहात थाना प्रभारी कुंवर सिंह मुकाती और तहसीलदार कमल मंडेलिया भी साथ रहे।

बता दें कि कुछ दिन पहले जफर कुरैशी ने अंबानगर में बन रहे अपने वेयरहाउस पर ट्रांसफार्मर लगवाने को लेकर बिजली कंपनी के एसई संपूर्णानंद शुक्ला द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत लोकायुक्त विभाग में की थी। जिस पर लोकायुक्त टीम ने पिछले हफ्ते बुधवार रात 9 बजे के करीब एसई संपूर्णानंद शुक्ला को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद सोमवार को यूनाईटेड फोरम फॉर पावर एम्प्लॉयर्स एवं इंजीनियर संघ के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में फोरम ने एसई संपूर्णानंद शुक्ला के खिलाफ की गई कार्रवाई में न्यायिक जांच की मांग की थी। वहीं न्यायिक जांच न होने पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की बात कही थी। आज शहर में पहुंची विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने कुरैशी के बिजली कनेक्शन की जांच कर कार्रवाई की है। वहीं कार्रवाई के संबंध में स्थानीय डीई राजीव रंजन ने जानकारी न होने की बात कही है।