विकासखंड में बंद पड़ी 31 नल जल योजनाओं को 10 दिन में प्रारंभ करने के लिए कदम उठाएं। गर्मी में ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कदम उठाएं। यदि इस मामले में लापरवाही देखने मिली तो कार्रवाई की जाएगी। पेयजल स्थिति की समीक्षा करते हुए यह निर्देश बुधवार को एसडीएम रोशन राय द्वारा पीएचई के एसडीओ हेमंत कश्यप से कही।
समीक्षा के दौरान पाया गया विकासखंड में 69 नल जल योजनाएं स्थापित की गई है, इनमें से सिर्फ 30 चल रही है, जबकि 5 आंशिक काम कर रही हैं। तीन स्पॉट योजनाएं प्रारंभ है। 31 बंद पड़ी हैं। सात योजना में जल स्रोत नहीं होने के कारण प्रारंभ नहीं हो पा रही, जबकि 6 योजनाएं विद्युत ट्रांसफार्मर जलने के कारण बंद हैं। एक मोटर की खराबी से संचालित नहीं है। 6 में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त है।
8 योजनाएं संचालित न करने के कारण प्रारंभ नहीं हो पा रही। एसडीएम ने कहा कि मुझे फाइल में बंद कागजी आंकड़े नहीं देखना है। ऐसी स्थिति लंबे समय से चल रही है। धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा। हालत बिगड़ते जा रहे हैं। इसके समाधान पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। गर्मी शुरू हो चुकी है। पेयजल समस्या आने वाले दिनों में विकराल होगी, इसलिए हमें समाधान चाहिए।