तहसील प्रांगण में विगत 10 मार्च से अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं और सहायिकाएं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी हुई है। कार्यकर्ताओं की मांग है कि उन्हें नियमित कर सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए और वेतन बढ़ाया जाए।
सुनवाई नहीं होने के कारण रविवार को आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बाजार में जाकर भीख मांगी और लोगों से आंदोलन के लिए समर्थन मांगा। कार्यकर्ताओं सहायिकाओं ने दुकानों पर जाकर झोली फैला कर भीख मांगते हुए अपनी स्थिति बयां कि और दुकानदारों को बताया कि हड़ताल में आने जाने के दौरान आने वाले खर्च के लिए भीख मांगी जा रही है।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि महिलाओं का भाई बताने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रदेश सरकार के द्वारा हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम चक्का जाम करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।