Wednesday, September 24

नदी में डूबे किशाेर का शव 40 घंटे बाद:गहराई में फंसा था सक्षम का शव पानी में लहर पैदाकर निकाला

उदयगिरी पहाड़ी के पीछे बैस नदी के बैराज के पास रविवार की शाम को डूबे तीन किशोरों में से तीसरे किशोर का शव घटना के 40 घंटे बाद मंगलवार की सुबह 8.28 बजे जाकर मिल सका है। जबकि दो अन्य किशोर आशीष लखेरा और विशेष श्रीवास्तव के शव सोमवार को ही मिल गए थे।

तीसरे किशोर सक्षम उर्फ हनी विश्वकर्मा निवासी पूरनपुरा का शव नदी की गहराई में फंसा होने से होमगार्ड, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम के जवानों को मुश्किल आ रही थी। मंगलवार की सुबह जब नदी में मोटर बोर्ड के माध्यम से वेब (लहर) बनाई गई तब जाकर मृतक सक्षम का शव नदी में ऊपर आया। नदी में वेब (लहर) से पानी में हलचल होने के बाद शव बाहर आ गया था।