Wednesday, September 24

टाइगर की दहाड़ से दहला जंगल:रायसेन में सड़क पार करते हुए राहगीरों को दिखाया गुस्सा; जहां थे, वहीं थम गए लोग

MP के रायसेन में टाइगर के दहाड़ते हुए सड़क पार करने VIDEO सामने आया है। टाइगर ने रोड क्रॉस करते हुए राहगीरों को गुस्सा दिखाया- मानो कह रहा हो, ठहर जाओ! यहां हमारा राज चलता है। उसे देख गुजर रहे लोगों ने भी अपनी गाड़ियां रोक शीशे बंद कर लिए।

रायसेन जिले की सुल्तानपुर-ओबैदुल्लागंज रेंज में मंगलवार की रात 8.30 बजे दियाबाड़ी की दो नंबर पुलिया के पास टाइगर दिखाई दिया। जब यह बाघ पुलिया के ऊपर सड़क पर आया तो वाहन चालकों ने अपने वाहनों को रोक दिया। वे उस समय तक खड़े रहे, जब तक कि बाघ वहां से निकल नहीं गया। वाहनों की रोशनी में लोगों ने बाघ का VIDEO बनाया। कुछ लोगों ने उसके फोटो खींच लिए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर अक्सर यह बाघ दिखाई देता है। आज तो यह पुलिया के पास सड़क पर आ गया था। टाइगर के निकल जाने के बाद गाड़ी चालक भी रवाना हो गए।