भोपाल में पकड़े गए जमात-ए-मुजाहिद्दीन के चारों आतंकियों से ATS की पूछताछ जारी है। इधर आतंकियों को ऐशबाग में किराए का मकान दिलाने वाले सलमान का परिवार दो दिन से गायब है। टीम मंगलवार को सलमान के घर पहुंची। घर में ताला लगा मिला। उसके पड़ोसियों ने बताया कि सलमान रविवार से इलाके में नहीं दिखाई दिया। सलमान का बड़ा भाई आलिम की तालीम देता है। पेशे से कंप्यूटर मैकेनिक सलमान वर्तमान में फूड डिलीवरी बॉय है। उसका घर आतंकियों के किराए वाले मकान से लगभग एक किलोमीटर दूर बाग फरहत अफजा में है। पड़ोसियों का कहना है कि सलमान का भाई घर पर ही कोचिंग सेंटर चलाता है। पहली से दसवीं तक के अपने समुदाय के छात्रों को कोचिंग देता है। पड़ोसियों का कहना है कि सलमान का भाई आलिम की तालीम भी देता है। AST अब यह जांच कर रही कि कहीं आतंकी भी आलिम की तालीम लेने सलमान के भाई के पास तो नहीं जाते थे। ATS इस दिशा में इसलिए जांच कर रही कि आतंकियों ने मकान किराए से लेने पहले मकान मालिक को यह बताया था कि वह आलिम का कोर्स कर रहे हैं। ATS सूत्रों की मानें तो ATS सलमान से पूछताछ कर रही है।
जहां सलमान ने दिलाया मकान वहां किराया बाकी
मकान मालकिन नायाब जहां सलमान को सीधे तौर पर नहीं जानती थीं। जब नायाब जहां का कम्प्यूटर खराब हुआ तो उनकी पड़ोसन के बेटे ने सलमान को कम्प्यूटर सुधारने के लिए बुलाया। नायाब जहां की मानें तो सलमान ने कहा कि दो लड़के किराए के मकान की तलाश में हैं। दोनों ही आलिम की शिक्षा हासिल कर रहे हैं। नायाब जहां का कहना है कि उनकी छोटी बेटी रूमाना की तबियत खराब रहती है, ऐसे में उन्हें पैसे की जरूरत थी। इसलिए उन्होंने अपने घर की पहली मंजिल का रूम दोनों लडकों को साढ़े तीन हजार रूपये महीने के हिसाब से किराए पर दे दिया। दोनों लड़के लगभग तीन महीने से मकान में रह रहे थे, उनका दो महीनों का किराया बकाया है। मकान मालकिन ने यह भी बताया कि जब भी वो दोनों लड़कों से उनकी पहचान के दस्तावेज मांगती थी, तब वे ये कहकर बात टाल देते थे कि घर जाकर आधार कार्ड ला देंगे। इसी के चलते किरायानामा नहीं बन पाया।
सलमान से इन सवालों का जवाब तलाश रही ATS
- क्या सलमान के भाई से आलिम की तालीम ले रहे थे आतंकी?
- क्या आतंकियों के भोपाल में आने के पहले उनके मंसूबों से वाकिफ था सलमान?
- क्या सलमान ने उन्हें सुरक्षित जगह मकान दिलवाने के पैसे लिए थे?
- क्या सलमान भी जमात-ए-मुजाहिद्दीन (जेएमबी) से जुड़ चुका था?