
शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले तीन किशोर के उदयगिरि के पीछे नदी के डैम में डूबने की खबर के बाद लगातार उनकी तलाश की जा रही है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा भोपाल से एनडीआरएफ की टीम को भी सर्चिंग के लिए बुलाया गया। रविवार देर शाम को अंधेरा होने के कारण खोज बंद कर दी गई थी। सोमवार सुबह फिर सर्चिंग शुरू की गई। सुबह खोजबीन के बाद दो किशोरों के शव को बरामद कर लिए गए। विशेष श्रीवास्तव और आशीष लखेरा के शव बरामद किए जा चुके हैं। पूरनपुर निवासी सक्षम विश्वकर्मा की तलाश की जा रही है। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर राजेश मीणा ने बताया कि तलाश जा रही है। वहीं सक्षम के मामा का कहना है कि बच्चे घर से मेला देखने की कहकर निकले थे, लौटकर नहीं आए। यहां डैम के किनारे पर उनके कपड़े मिले हैं।
