Thursday, September 25

संयुक्त मोर्चा की बैठक का हुआ आयोजन:26 संगठनों के प्रतिनिधि हुए शामिल, पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ब्लाक,जिला और प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन की तैयारी

एनपीएस प्राप्त कर्मचारियों की संयुक्त मोर्चा की बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया। बैठक में प्रदेश के 26 संगठनों की उपस्थिति में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर चर्चा की गई। बैठक की जानकारी देते हुए मप्र शासकीय अध्यापक संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पृथ्वी सिंह रघुवंशी ने बताया कि सभी संगठनों ने एक स्वर में शासन से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है।

सरकार की नई पेंशन स्कीम में कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर जहां 1000-1500 रूपए पेंशन मिल रहे हैं जिससे ना ही वो सम्मान से जी पा रहे हैं और ना उनका भरण पोषण हो पा रहा है। पृथ्वी सिंह ने बताया कि कर्मचारियों की नाराजगी के बाद सरकार पुरानी पेंशन का विशेष पैकेज ला रही है, जो समझ से परे है, लेकिन कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम ही चाहिए।

इस दौरान अध्यापक संगठन के प्रदेशाध्यक्ष राकेश दुबे ने सौदा करने वाले कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि अगर समझौता किया तो परिणाम भुगतने तैयार रहे। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में संयुक्त मोर्चा ने अपनी मांगों के संबंध में आगामी कार्यक्रम घोषित किया। कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 22 व 27 तारीख को ब्लॉक व जिला स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। और 3 अप्रैल को प्रदेश स्तर पर भोपाल में प्रदर्शन करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से आरिफ अंजुम, परमा नंद डेहरिया, जितेन्द्र सिंह, भरत पटेल, जगदीश यादव, उपेन्द्र कौशल, भगवान सिंह गुर्जर, मुस्ताक खान, दिग्विजय सिंह चौहान, मनोहर दुबे, राकेश नाइक, अवध सक्सेना, संदेश मिश्रा,सफाकत हुसेन कादरी, संजीव रघुवंशी, विनोद श्रीवास्तव सहित 26 संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।