Thursday, September 25

स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सहायक कलेक्टर:गंजबासौदा की सड़कों पर घूमकर लोगों से लिया रिव्यू, बेसहारा गोवंश के लिए इंतजाम करने की बात कही

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों का जायजा लेने जिला सहायक कलेक्टर अनिल कुमार राठौर सोमवार को गंजबासौदा पहुंचे। इस दौरान सहायक कलेक्टर राठौर ने नपा सीएमओ निशांत सिंह ठाकुर और स्वास्थ्य शाखा प्रभारी राजेश नेमा के साथ नगर भ्रमण किया।

इस दौरान सहायक कलेक्टर ने मुख्य मार्गों पर सब्जी फलों के ठेले लगाने वाले दुकानदारों से सड़कों की सफाई और कचरा गाड़ियों के आने की जानकारी ली। वहीं बस स्टैंड पहुंचकर सुलभ शौचालय में सफाई का जायजा लिया। इस दौरान बस स्टैंड पर खाली प्लाट में पानी भरा हुआ था। जिस पर रहवासियों से पूछताछ की।

वहीं शहर की सड़कों पर बेसहारा घूमते गोवंश के लिए उचित इंतजाम करने की बात कही। वहीं कुछ वार्डों में पहुंचकर सड़कों और कचरे की नियमित सफाई का लोगों से रिवयू लिया। वहीं कचरा गाड़ियों में गीले सूखे कचरे को अलग अलग रखने और हर चौराहे पर डस्टबिन रखने की बात कही। इसके बाद सहायक कलेक्टर ट्रिंचिंग ग्राउंड पहुंचे। और सफाई का जायजा लिया।

गौरतलब है कि पिछले साल के स्वच्छता सर्वे में गंजबासौदा नपा की रैंक में 179 अंकों का सुधार हुआ था। 1 लाख से कम जनसंख्या वाले 485 शहरों में शहर को 62वीं रैंक मिली थी। इस सुधार को देखते हुए नपा को सिल्वर प्रेरक दौर सम्मान दिया गया था।

वहीं पिछले सर्वे में नपा को एफएसटीपी और एमआरएफ श्रेणी में कम नंबर मिले थे लेकिन ट्रैंचिंग ग्राउंड पर दोनों श्रेणियों में काम चालू हो गए हैं, इसलिए इस बार नपा को रैंक में और सुधार होने की उम्मीद है।