Tuesday, September 23

शिवालयों में चमत्कार:मंदिरों में नंदी पी रहे पानी, लगने लगी श्रद्धालुओं की भीड़, चम्मच मुंह से लगाते ही नंदी पी जाते हैं पानी

गंजबासौदा के चक्कस्वरुप नगर वार्ड नंबर 13 के शिव मंदिर पर शनिवार को एक चमत्कार देखने को मिला। मंदिर में भगवान शंकर की मूर्ति के पास बैठे गण नंदी भक्तों के हाथ से पानी पीते दिखाई दिए।

वहीं इस चमत्कार को देखने के लिए मंदिर में पानी पिलाने के लिए भक्तों की भीड़ जुटने लगी है। लोग इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं। गौरतलब है कि शिवरात्रि को अभी 2 दिन ही बीते हैं और भगवान शंकर के मंदिरों में नंदी पानी पीने लगे है।

यह चमत्कार देखकर लोगों में भक्ति भाव उमड़ आया है और अपनी मनोकामना की पूर्ति करने और इस चमत्कार को देखने के लिए लोग मंदिरों में दर्शन करने पहुंच रहे। इस दौरान महिला श्रद्धालुओं की खासी भीड़ भी शिवालयों में लगी हुई है।

इस दौरान महिला श्रद्धालु पूनम अग्रवाल ने बताया कि उज्जैन से उनके रिश्तेदार का फोन आया था। रिश्तेदार ने बताया कि उज्जैन के मंदिरों में नंदी पानी पी रहे हैं, तब वह भी अपने पड़ोस के मंदिर में गई और उन्होंने नंदी को चम्मच से पानी पिला कर देखा। इस दौरान नंदी ने पानी पी लिया। नंदी के पानी पीने की खबर पर मोहल्ले की अन्य औरतें भी मंदिर पहुंचने लगी।

वहीं दोपहर से ही मंदिर में नंदी को पानी पिलाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। वहीं महिलाओं का कहना है कि सभी मंदिरों में महादेव का आशीर्वाद है, जो नंदी भगवान पानी पी रहे हैं। वहीं श्रद्धालु चम्मच से पानी पिलाकर अपनी मनोकामना की पूर्ति की प्रार्थना कर रहे हैं।