Wednesday, September 24

गायत्री परिवार ने बैठक कर लिए अहम फैसले:सात सूत्रीय आंदोलन सभी वार्डों और ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द चलाया जाएगा

बरेठ रोड स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ में नवीन ट्रस्ट मंडल कार्यसमिति व संचालन समितियों की बैठक जिला समन्वयक श्रीराम कटियार की उपस्थिति व मुख्य प्रबंध ट्रस्टी एडवोकेट श्याम सुंदर माथुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें गायत्री परिवार की गतिविधियां शहर के वार्ड व गांवों में बढ़ाने और सप्त सूत्रीय आंदोलन सक्रियता से चलाए जाने व साहित्य के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्य योजना तैयार की गई।

उप जिला समन्वयक श्री कटियार ने मिशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालकर गायत्री परिवार के कार्यों को किस प्रकार आगे बढ़ाना है। मुख्य प्रबंध श्री माथुर ने मिशन की आगामी कार्य योजना के बारे में अवगत कराया और बैठक में चर्चा उपरांत सक्रियता से मिशन कार्य आगे बढ़ाने पर जोर दिया।

सौंपी गई जिम्मेदारी

इसके लिए ग्राम लाल पठार की जिम्मेदारी लक्ष्मी शर्मा, जीवाजी पुर की जिम्मेदारी पूनम तिवारी, ग्राम कुल्हार की जिम्मेदारी देवालय प्रबंधन समिति सदस्य संगीता शर्मा, ग्राम गंज की जिम्मेदारी ट्रस्टी रघुवीर सिंह राय, ग्राम दीघोरा की जिम्मेदारी गोपाल मैना व ग्राम गमाखर की जिम्मेदारी रामेश्वर शर्मा ने ली है। इनको प्रभारी बनाया है।

पुस्तकालय पर ध्यान देने की चर्चा

बैठक में प्रज्ञा पीठ पर पुस्तकालय पर विशेष ध्यान देकर सबके लिए सुलभ बनाने पर चर्चा की गई। मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने पर भी विचार किया गया। इसके अलावा अंशदान व समय दान, अखंड ज्योति, युग निर्माण योजना, प्रज्ञा अभियान पुस्तिका के सदस्य बनाए जाने, मंदिर के बाहर पानी की व्यवस्था, व्यवस्था संबंधी चार्ज की समीक्षा, पुस्तकालय में शटर लगाने, बाल संस्कार शाला चलाने, कर्मकांड प्रशिक्षण आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में उप प्रबंध ट्रस्टी जयराम अहिरवार, ट्रस्टी महाराज सिंह दांगी आदि शामिल थे।