शमशाबाद के पुराने बस स्टैंड पर भीम आर्मी ने भाजपा विधायक राजश्री सिंह के पति और पूर्व विधायक रुद्रप्रताप सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला फूंका। भीम आर्मी ने मांग की है कि पूर्व विधायक पर SC – ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए और इनको जल्द गिरफ्तारी किया जाए। उन्होंने- राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
दरअसल, कुछ दिन पूर्व नटेरन में अजाक्स संघ के एक कार्यक्रम में पूर्व विधायक रुद्रप्रताप सिंह ने एक शब्द का उपयोग किया था। इस शब्द को लेकर समाज में आक्रोश है। भीम आर्मी के अध्यक्ष चरणसिंह चौधरी का कहना है कि उक्त शब्द हमारे समाज के लिए गाली है। ऐसे नेता पर SC – ST एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए और जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो। ऐसा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री से मांग की है कि पूर्व विधायक रुद्रप्रताप सिंह को पार्टी से बाहर किया जाए।