विदिशा में अवैध रूप से चल रही डेयरियों पर कार्रवाई करने में नगर पालिका नाकाम साबित हो रहा है। जिस स्थान पर देखो वहीं, खाली प्लॉटों में बंधी गाय नजर आ रही हैं। इन पर शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके चलते आए दिन लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं।
पूरनपुर क्षेत्र में दूध डेरी को लेकर पूर्व पार्षद शक्ति सिंह जादौन और अन्य रहवासियों ने कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने पूरनपूरा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित डेयरी पर कार्रवाई की मांग की। पूर्व पार्षद शक्ति सिंह जादौन का कहना है कि शहर के कई हिस्सों में बिना अनुमति के दूध डेयरी संचालित हो रही हैं।
डेरी संचालक दूध निकालकर गायों को खुले में छोड़ देता है। रात के वक्त दूध डेयरी में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है। यहां आए दिन विवाद की स्थिति बनती है गाएं घरों में घुसती हैं और वाहनों को भी क्षतिग्रस्त करती हैं। ऐसे में स्थानीय रहवासियों ने कलेक्टर से उक्त डेयरी को शहर के बाहर शिप्ट करने की मांग की है।