Tuesday, September 23

सीएम हेल्पलाइन के ग्रेडिंग में विदिशा 8वें स्थान पर:शिकायतों के निराकरण में लगाई 15 अंकों की छलांग, पिछले महीने 23वें स्थान पर था

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में काफी मशक्कत के बाद अब विदिशा जिले की स्थिति में सुधार आया है। सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों के निराकरण के लिए तहसील स्तर पर लगाए शिविरों का परिणाम अब दिखने लगा है। यही कारण है कि मप्र में सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों के निराकरण के मामले में विदिशा जिला 8वें नंबर पर आ गया है। पिछले महीने विदिशा ग्रेडिंग में 23वें नंबर पर था।

सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों के निराकरण के मामले में विदिशा जिले की स्थिति अच्छी नहीं थी। इसे लेकर अधिकारियों को कई बार फटकार भी पड़ी। इसके बाद लंबी शिकायतों के निराकरण के लिए तहसील स्तर पर शिविर लगाए गए। प्रदेश स्तर पर जारी सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों पर निराकरण की जानकारी प्रत्येक महीने की 20 तारीख को जारी होती है। इस माह जारी हुई ग्रेडिंग सूची में जनवरी महीने और पिछले महीनों के लंबित आवेदनों पर जिलों में व जिला पंचायत स्तर पर निराकरण की सूची जारी हुई है।

लोक सेवा गारंटी के जिला प्रबंधक अमित अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश स्तरीय जारी ग्रेडिंग सूची में विदिशा जिला आठवें स्थान पर है, जबकि पिछले माह की सूची में 23 वें स्थान पर था। निराकरण के संबंध में लगातार किए जा रहे प्रयासों के परिप्रेक्ष्य में ग्रेडिंग सूची में विदिशा जिला 15 स्थानों को जंप कर आठवें स्थान पर पहुंचा है। वहीं, विदिशा जिला पंचायत की सेप्रेट ग्रेडिंग में 18वें स्थान पर है।