Tuesday, September 23

कार्रवाई करने डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन:लाेधी समाज के लोगों का आरोप-जिन लोगों के सुसाइड नोट में नाम उनके खिलाफ अब तक कोई एक्शन नहीं

लोधी समाज के लोगों ने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंप 12 फरवरी को बासौदा के काली पठार के रहने वाले मोहन लोधी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

उनका कहना है कि घटना के बाद से ही समाज के लोगों में आक्रोश है। सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम हैं उनके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लोधी समाज द्वारा विदिशा जिला मुख्यालय पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर अमृता गर्ग को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने बताया है कि गंजबासौदा के रहने वाले मोहन सिंह लोधी ने 12 तारीख को प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी।

आत्महत्या करने से पहले उन्हाेंने 27 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा था जिसमें सभी दोषियों के नाम लिखकर अपने शरीर पर बांध लिया था। पुलिस ने अभी तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है। जिसके विरोध में​​​​​​​ लोधी समाज के लोगो ने आज ज्ञापन सौंपा है।

वहीं राजेश लोधी का कहना है कि सुसाइड नोट में पहला नाम पुष्पेेंद्र तिवारी पटवारी का है उसके खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। लोधी समाज के लोगो ने मांग की है कि अगर दोषियो के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो समाज के लाेग उग्र आंदोलन करेगें ।