Sunday, November 9

रेले यात्रियों के लिए जरूरी खबर:उज्जैन-भोपाल के बीच दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस आज रद्द; 10 से ज्यादा ट्रेन प्रभावित रहेंगी

प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ गाड़ियां निरस्त एवं कुछ आंशिक निरस्त रहेंगी। इसी के अंतर्गत उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज जंक्शन मण्डल के नैनी-प्रयागराज छिवकी रेल खंड पर तीसरी रेल लाइन को जोड़ने के लिए प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के कारण कुछ गाड़ियों को निरस्त एवं कुछ को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही बेरछाा कालीसिंधी स्टेशनों के बीच में काम होना है। इससे आज उज्जैन-भोपाल के बीच दाहोद-भोपाल एक्सप्रसे आज रद्द रहेगी। इसके साथ ही कुल 10 ट्रेन प्रभावित होंगी।

  • गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस प्ररंभिक स्टेशन भोपाल से आज निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन दाहोद से चलकर उज्जैन स्टेशन पर समाप्त होगी। यह आज उज्जैन-भोपाल के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 फरवरी को रहेगी
  • गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 11117/11118 इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 28 फरवरी तक कटनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी। कटनी-प्रयाराज छिवकी-कटनी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 11118 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 1 मार्च को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 23 फरवरी को रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 24 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस 24 फरवरी को रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 22910 पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस 27 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस 22 फरवरी को रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस 24 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।