नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनावों के लिए पाकिस्तान, हुर्रियत और आतंकवादियों को श्रेय देने वाले सीएम मुफ्ती मुहम्मद सईद के बयान को खारिज किया है। मोदी ने मंगलवार को राज्य सभा में कहा कि ऐसे बयानों का समर्थन नहीं किया जा सकता। सईद के विवादित बयान का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि अगर कोई इस प्रकार का बयान देता है तो हम उसका कभी समर्थन नहीं कर सकते।
पीएम ने कहा, ‘कोई कहीं बयान दे और हम उस पर यहां जवाब दें, ऐसे काम नहीं चलेगा।’ मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्य सभा में हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे। रविवार को सईद के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद दिए गए विवादित बयान पर राज्य सभा सदस्य प्रधानमंत्री से जवाब की मांग कर रहे थे। रविवार को सीएम पद की शपथ लेने के बाद सईद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के लिए पाकिस्तान, हुर्रियत और आतंकियों ने सकारात्मक माहौल बनाने में मदद की