वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार यानी आज राज्यसभा में केंद्रीय बजट पर हुई चर्चा पर जवाब दिया। वित्त मंत्री ने कहा- अर्थव्यवस्था कोरोना के असर से बाहर आ रही है। हमारी सरकार को पूरा जोर देश की इकोनॉमिक ग्रोथ पर है। ये बजट अर्थव्यवस्था में स्थिरता लाएगा। विकास के लिए 25 साल का रोड मैप जरूरी है। पहले सिर्फ एक परिवार को फायदा मिलता था। अब युवाओं के लिए रोजगार के मौके हैं। देश में 20 से ज्यादा स्टार्टअप यूनिकॉर्न बनाए गए हैं।