Tuesday, September 23

रोहित एंड कंपनी की नजर क्लीन स्वीप पर:39 साल से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के सभी मैच नहीं जीत सका भारत, आज इतिहास बदलने का मौका

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले दोनों मैच जीत चुकी टीम इंडिया की नजरें अब आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज क्लीन स्वीप करने पर रहेंगी। पहले मैच में भारत ने WI को 6 विकेट और दूसरे वनडे में 44 रन से हराया था।

83 के बाद पहली बार क्लीन स्वीप करने के मौका
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सबसे पहली वनडे सीरीज 1983 में खेली गई थी, तब से अब तक दोनों देशों के बीच कुल 21 वनडे सीरीज खेली गई हैं और एक बार भी भारत WI के खिलाफ क्लीन स्वीप नहीं कर सका। हालांकि, वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 3 बार 50 ओवर फॉर्मेट में क्लीन स्वीप किया है। तीसरे वनडे के दौरान रोहित एंड कंपनी के पास आखिरी मुकाबला जीतकर इतिहास रचने का मौका रहेगा।

टीम में हो सकते हैं बदलाव
सीरीज अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया अंतिम मैच में बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है। कोरोना की जंग जीत चुके शिखर धवन को मौका मिलना तय है, जबकि श्रेयस अय्यर को भी मौका मिल सकता है। दूसरा मैच जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि धवन आखिरी मैच खेलेंगे।

वहीं, लगभग 6 महीने के बाद वनडे टीम में कमबैक करने वाले कुलदीप यादव को भी युजवेंद्र चहल के स्थान पर प्लेइंग-XI में देखा जा सकता है। पेस अटैक में भी दीपक चाहर और आवेश खान को शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद सिराज की जगह आजमाया जा सकता है।

वेस्टइंडीज के लिए सम्मान की लड़ाई
सीरीज गंवाने के बाद वेस्टइंडीज की टीम आखिरी मुकाबले में अपना सम्मान बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी। पहले दोनों मैचों में टीम खेल के हर एक डिपार्टमेंट में बिखरी-बिखरी नजर आई। न तो बल्लेबाजों ने दमखम दिखाया और न ही गेंदबाज शुरुआत में दबाव बनाने के बाद उसको कायम रख सके। भारत दौरे आने से पहले आयरलैंड ने भी विंडीज को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था।