विदिशा में नगर पालिका अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने नीम ताल के ज्योति स्तंभ के आसपास से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।यहां कब्जेधारियों ने कच्चे पक्के दोनों प्रकार के मकान बनाकर अवैध कब्जा कर लिया था। अतिक्रमण अमले ने कल मुनादी कराकर सभी को अतिक्रमण स्वयं हटाने की हिदायत दी थी,लेकिन किसी ने नहीं हटाया। इकसे बाद अतिक्रमण दस्ता प्रभारी अशोक राय एवं उनकी टीम के 22 सदस्यों ने जेसीबी एवं ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से लगातार 4 घंटे निरंतर कार्रवाई की । इस दाैरान 17 गुमठियों को शासकीय भूमि से हटाया। तहसीलदार सरोज अग्निवंशी ने बताया कि अब ज्योति स्तंभ के आसपास किसी भी प्रकार की गुमटी चबूतरे शेड आदि नहीं है क्षेत्र की भूमि पर लेबलिंग कार्य कर क्षेत्र को साफ.सुथरा किया जावेगा शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।