नगर पालिका के राजस्व अमले ने शहर के सिगमी किरायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एक दिन पहले भी दो दुकानें सील की गई थी। वहीं शनिवार को खरीफाटक क्षेत्र में एक दुकान को सील किया गया। वहीं दो अन्य दुकानदारों ने सील करने के दौरान राशि जमा करने के लिए मोहलत मांगी है। राजस्व निरीक्षक हरीश सोनी ने बताया कि अब तक डेढ़ लाख रूपए की वसूली की जा चुकी है। शहर में लगभग 2 दर्जन से अधिक सिगमी किराएदार हैं जिन पर कार्रवाई की जा रही है।