Monday, September 22

रामदेव के पतंजलि आटे में जहरीले पदार्थ: लालू यादव

पटना। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मकर संक्रांति के मौके पर अल्पसंख्यक समुदाय के लिए खास रूप से आयोजित चूड़ा-दही भोज के समय योग गुरू बाबा रामदेव पर बरसते हुए कहा, उनका जल्द ही वही अंजाम होगा जो आसराम बापू का हुआ था। उन्होंने यहां तक कह दिया कि पतंजलि के आटे में जहरीली चीज मिली होती है ओर वह लोगों को इस बारे में बताएंगे। रामदेव के बारे में लालू ने कहा कि साधु का वस्त्र पहनकर रोज बक-बक करते हैं और आजकाल नरेंद्र मोदी के गुरू बने हुए हैं। राहुल को पीएम प्रत्याशी बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल में प्रधानमंत्री बनने की सभी खूबियां हैं। अब चारा घोटाले पर किताब के जरिए खुलासा करेंगे:- राजद प्रमुख लालू प्रसाद ट्विटर पर आ गए। उनके अकाउंट से 3700 से ज्यादा फॉलोअर जुड़ गए। अब वे किताब लिखने जा रहे हैं। इसमें वे बताएंगे कि बिहार में हुए चारा घोटाले में उन्हें किसने फंसाया। राजनीति पर भी वे टिप्पणी लिखेंगे।