Wednesday, September 24

नए साल की सौगात:भवन निर्माण के साथ फर्नीचर भी मिला 3000 छात्र-छात्राओं को मिलेगी सुविधा

  • शास्त्री काॅलेज के नवीन भवन के प्रथम तल पर भी कक्षाओं का संचालन शुरू होगा

शासकीय लाल बहादुर शास्त्री कालेज के 3 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए नया साल और अधिक सुविधापूर्ण हो गया। कालेज के नवीन भवन के प्रथम तल का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। जिसकी फिनिशिंग का काम अभी चल रहा है। नए साल के शुरूआती महीनों में ही इस भवन का लोकार्पण होने की संभावना है। शासकीय लाल बहादुर शास्त्री कालेज के नवीन भवन के प्रथम तल के निर्माण के लिए विश्व बैंक के माध्यम 1 करोड़ 67 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई थी।

इस राशि के प्राप्त होने के बाद सितंबर 2020 में विधायक उमाकांत शर्मा ने प्रथम तल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने भवन निर्माण एजेंसी बीडीए के अधिकारियों से निर्माण में समय सीमा और गुणवत्ता का खासा ध्यान रखने की बात भी कही थी। इसका असर हुआ और सवा साल के भीतर ही कालेज के नवीन भवन के प्रथम तल का निर्माण लगभग पूर्ण हो गया है और इसकी रौनक देखते ही बन रही है।

कालेज के तल मंजिल की तुलना में प्रथम तल काफी अधिक सुविधाजनक बनाया गया है। इसके कक्ष पहले की तुलना में काफी और हालनुमा बने हुए हैं। इसके साथ ही प्रथम तल में एक छोटे से सभाकक्ष का निर्माण भी किया गया है। जिसमें संगोष्ठि आदि कार्यक्रम सम्पन्न हो सके। परिसर में स्टाफ कक्ष के अलावा होमसाइंस के बच्चों के लिए लैब का प्रबंध भी किया गया है। भवन के आगे के हिस्से में गैलरी भी बनाई गई है।

फर्नीचर और खेल शिक्षक की सुविधा भी मिली
कई बार ऐसी स्थिति बनती है कि भवन निर्माण तो हो जाता है लेकिन फर्नीचर नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को परेशानी उठाना पड़ती है। इस बार ऐसा नहीं हो रहा। प्रथम तल के निर्माण के साथ ही सभी कक्षों में फर्नीचर का प्रबंध भी हो गया हैं। फर्नीचर कक्षों में रखवा दिया गया है।

इसके साथ ही कालेज में खत्म हो गया खेल शिक्षक का पद भी अब वापस मिल गया है। 2013 में तत्कालिन उच्चशिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कालेज में कोर्सेस बढ़ाने के साथ ही अनेक नए पद भी स्वीकृत करवाए थे। इनमें खेल शिक्षक के पद के लिए उसी समय से जद्दोजहद चल रही थी। जो अब खत्म हो गई है। कालेज में अतिथि विद्धान के रूप में खेल शिक्षक वसीम मोहम्मद ने सेवा भी देना शुरू कर दी है।

सबसे बड़ा फायदा… अब परीक्षाओं में भी नहीं आएगी परेशान
छात्र-छात्राओं संख्या और कोर्सेस की दृष्टि से एलबीएस कालेज जिले का सबसे बढ़ा ऐसा शासकीय कालेज है। जिसमें छात्र और छात्राएं दो नो अध्ययन करते हैं। वर्तमान में कालेज की छात्र संख्या 3100 से ज्यादा है। छात्र-छात्राओं इस संख्या के लिहाज से परिसर में बने पुराने भवन और नवीन भवन के कक्ष कम पढ़ते थे। कई बार तो परीक्षा के लिए उत्कृष्ट हासे स्कूल और केडीबीएम कालेज में परीक्षार्थियों के बैठने का प्रबंध करना पड़ता था। प्रथम तल का निर्माण होने के बाद अब ऐसी स्थिति नहीं बनेगी। कालेज परिसर में इतने कक्ष और बरामदे हो गए हैं कि 1 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं आसानी से परीक्षा में बैठ सकें।

भवन का पूरी तरह उपयोग शुरू होगा
सितंबर 2020 में भूमिपूजन के बाद से ही विधायक उमाकांत शर्मा भवन निर्माण पर निरंतर नजर रखे हुए हैं। सवा साल के भीतर ही भवन निर्माण लगभग पूर्ण हो गया है। भवन में फर्नीचर भी आ गया है और जल्द ही इसका पूरी तरह से उपयोग शुरू हो जाएगा। -लालचंद राजपूत, प्राचार्य, एलबीएस कालेज, सिरोंज।