दक्षिण अफ्रीका में सरकार ने देश में लगा नाइट कर्फ्यू हटा दिया है। सरकार का मानना है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के चलते देश में आई चौथी लहर का पीक खत्म हो गया है। मंत्री मोंडली गुंगुबेले ने बताया कि महामारी का ट्रेंड, देश में वैक्सीनेशन का लेवल और स्वास्थ्य सेक्टर की क्षमता को देखते हुए यह फैसला किया गया।
लोगों के मूवमेंट पर लगी पाबंदी हटाने के साथ सरकार ने यह भी कहा कि कार्यक्रमों में सीमित लोगों को ही एंट्री मिलेगी। इनडोर होने वाले कार्यक्रमों में 1000 और बाहर होने वाले कार्यक्रमों में 2000 लोग ही शामिल हो सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका फिलहाल कोरोना अलर्ट के सबसे निचले लेवल पर है। गुरुवार को कैबिनेट मीटिंग के बाद सरकार ने बयान जारी किया कि सभी संकेतों को देखकर यह कहा जा सकता है कि चौथी लहर का पीक खत्म हो गया है।
दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़ों के मुताबिक, 25 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में उससे पिछले हफ्ते की तुलना में नए मामलों में 29.7% की गिरावट देखी गई। देश में अब तक कोरोना के कुल 35 लाख केस और 91 हजार मौतें दर्ज की गई हैं। अफ्रीका में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश दक्षिण अफ्रीका ही है।
अमेरिका में संक्रमण की वजह से फ्लाइट्स पर भी असर, करीब एक हजार उड़ानें रद्द
अमेरिका में कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों का असर फ्लाइट ऑपरेशन पर भी पड़ रहा है। न्यूयॉर्क टाइम्स की गुरुवार रात जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में करीब एक हजार फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। हॉलीडे सीजन में ट्रैवलर्स को काफी परेशानी हो रही है। एयरलाइंस कंपनियों के पास स्टाफ की कमी हो रही है। कंपनियों ने काफी कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद स्टाफ एडजस्टमेंट में दिक्कत हो रही है। हालांकि, बर्फबारी और खराब मौसम भी उड़ानें रद्द होने की एक वजह हैं। शुक्रवार को 500 उड़ानें रद्द होने की आशंका है।
अमेरिका में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों की वजह से कोरोना केस में लगातार इजाफा हो रहा है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, बुधवार को यहां कोरोना के रिकार्ड 4.88 लाख नए मामले दर्ज किए गए और 1207 लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को यहां 3.88 लाख कोरोना संक्रमित मिले थे। US में पिछले 2 हफ्तों के भीतर अस्पताल में भर्ती होने वाले पेशेंट्स की संख्या में 11% का इजाफा हुआ है।
चीन के शियान में 1117 मामले हुए
चीन के शांक्सी प्रांत के शहर शियान में तमाम सख्ती के बावजूद मामले बढ़ते जा रहे हैं। देश के सरकारी अखबार के मुताबिक, गुरुवार तक यहां 1117 मामले सामने आ चुके हैं। गुरुवार को कुल 155 संक्रमितों की पहचान हुई। अधिकारियों के मुताबिक, सबसे ज्यादा फिक्र की बात यह है कि सभी मामले लोकल ट्रांसमिशन के हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो स्थानीय स्तर पर संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शहर की आबादी एक करोड़ 30 लाख है। चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग शिकायत कर रहे हैं कि उनके पास भोजन का सामान खत्म हो रहा है। दूसरी तरफ सरकार का दावा है कि वो लोगों के घर तक खाने का सामान पहुंचा रही है।