कपड़े पर जीएसटी की दर 5% से बढ़ाकर 12% किए जाने के विरोध में विदिशा के व्यापारियों ने मंगलवार को बिजली गुल कर विरोध प्रदर्शन का बिगुल बजाया। शहर के कपड़ा, रेडीमेड और जूता व्यापारी काले कपड़े पहनकर बाजार में निकले। शाम को 7 बजे से 7.20 बजे तक कपड़ा, रेडीमेड और जूता व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों की लाइट बंद की।
जीएसटी बढ़ाने के विरोध में बुधवार और गुरुवार को भी प्रदर्शन होगा। ताकि, सरकार जीएसटी बढ़ाने का फैसला वापस ले लें। इसके बाद व्यापारी धरना भी देंगे। बता दें कि 1 जनवरी से नई दरें लागू हो जाएगी। शहर की कपड़ा, रेडीमेड और जूता दुकानों में पोस्टर-बैनर लगे हुए हैं।
चिंता का कारण : कपड़ा महंगा और कारोबार कम होगा
व्यापारियों का कहना है कि कपड़ा आम आदमी के उपयोग की वस्तु है। यदि इस पर टैक्स बढ़ता है तो महंगाई बढ़ेगी। विदिशा क्लाथ मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल जैन का कहना है कि कोरोना संकट के बाद से बाजार मंदी की चपेट में है। इस मौके पर विदिशा व्यापार महासंघ अध्यक्ष मुन्ना लाल जैन, महामंत्री चेतन वलेचा, ्र राजीव जैन गट्टू, रेडीमेड एसोसिएशन अध्यक्ष आशीष जैन, विदिशा शू मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष जमील अहमद मौजूद रहे।