
भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी आज चंडीगढ़ में 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। संभावनाएं जताई जा रही है कि वह मिशन पंजाब के तहत अपनी नई पार्टी और रणनीति का ऐलान कर सकते हैं। क्योंकि चढ़ूनी पहले ही मिशन पंजाब के तहत किसानों को चुनाव लड़वाने की घोषणा कर चुके हैं।
हालांकि पंजाब की किसान जत्थेबंदियां उनके निर्णय से एकमत नहीं थी, लेकिन चढ़ूनी अपने मिशन पंजाब के तहत फतेहगढ़ साहिब में दौरे के दौरान एक उम्मीदवार की घोषणा भी कर चुके हैं। हालांकि संयुक्त किसान मोर्चा उनके पंजाब में चुनाव लड़ने के निर्णय से सहमत नहीं था, लेकिन चढ़ूनी अपने निर्णय पर अडिग रहे।
पंजाब में पुश्तैनी गांव
पंजाब में चुनाव लड़ने की घोषणा के तहत गुरनाम सिंह यह भी कह चुके हैं कि हरियाणा छोड़कर पंजाब नहीं भागेंगे। वे मिशन पंजाब के तहत पंजाब में चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि चुनाव लड़वाएंगे। हरियाणा से संबंध होने के सवाल पर वह कह चुके हैं कि वे पैराशूट नहीं होंगे। उनका पुश्तैनी गांव पंजाब में है।
बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा पंजाब में चुनाव लड़ने के उनके निर्णय से सहमत नहीं था। इसी के चलते चढ़ूनी दूसरे किसान नेताओं पर समय-समय पर तंज भी कसते रहे हैं। चढ़ूनी का कहना है कि किसान अपनी खुद की सरकार क्यों नहीं बना सकता।