Tuesday, September 23

पं. शास्त्री की जयंती पर शोभायात्रा के बाद भूमिपूजन:रामलीला और मेले की बाधाओं को दूर रखने के लिए दिग्बंधन

शहर के प्रथम धर्माधिकारी एवं श्रीरामलीला के संस्थापक पं. विश्वनाथ शास्त्री की 164वीं जयंती पर सोमवार को एक शोभायात्रा निकाली गई। श्रीराम लीला मेला समिति द्वारा निकाली गई यह शोभायात्रा पं विश्वनाथ शास्त्री पुरम चौपड़ा पुरा से दोपहर 2.30 बजे हुई। बैंड बाजों के साथ यह शोभायात्रा मुख्य मार्गों से होते हुए श्रीरामलीला प्रागंण पहुंची।

आगामी मकर संक्रांति पर होने वाले 121वें श्रीरामलीला मंचन एवं मेला के सफल आयोजन के लिए समिति के उप प्रधान संचालक डॉ सुधांशु मिश्र ने भूमिपूजन किया। इसके अलावा आयोजन को बाधाओं से दूर रखने के लिए मेला परिसर के भवन पर दिग्बंधन एवं ध्वजारोहण किया जाएगा।

इस अवसर पर मेला समिति के मानसेवी सचिव राजीव शर्मा, धर्माधिकारी पं गिरधर शास्त्री, समिति के संतोष जाट, राजदीप शर्मा, शिवराम शर्मा, तुलसीदास शर्मा, समाजसेवी गोविंद देवलिया, विजय चतुर्वेदी, एड. मुकेश नारायण शर्मा, डा. अनिल शर्मा, सतीश व्यास, सतीष खत्री आदि मौजूद रहे।

आज आयोजन में रामलीला के 50 वर्ष पुराने मुख्य पात्र होंगे सम्मानित
मंगलवार को व्यायाम शाला चौपड़ा स्थित हनुमान मंदिर में संगीतमय भजन संध्या का आयोजन होगा। इसमें में 50 वर्ष पूर्व 1971 में श्रीराम लीला मंचन में भगवान राम का पात्र निभाने वाले धर्माधिकारी पं गिरधर शास्त्री, माता सीता का पात्र निभाने वाले हरिनारायण शर्मा, लक्ष्मण का पात्र निभाने वाले उमेश शर्मा, भरत का पात्र निभाने वाले मदन किशोर शर्मा एवं शत्रुघ्न का पात्र निभाने वाले रुद्रेश चतुर्वेदी का शाल श्रीफल एवं सम्मान पत्र से सम्मानित भी किया जाएगा।