नीट पीजी काउंसलिंग 2021 की काउंसलिंग को लेकर जूनियर डॉक्टर (जूडा) ने गुरुवार को हड़ताल एक सप्ताह के लिए होल्ड कर दी। 16 दिसंबर तक मांगों को पूरा नहीं होने पर जूडा इमरजेंसी के साथ ही सभी सेवाएं बंद करेंगे।
गांधी मेडिकल कॉलेज जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर हरीश पाठक ने बताया कि दिल्ली के नेशनल लेवल ऑर्गेनाइजेशन FORDA, FAIMA एवं अन्य राज्य के जेडीए ने यह निर्णय लिया है कि यह देशव्यापी आंदोलन जो neet-pg के काउंसलिंग में हो रहे विलंब के विरुद्ध चल रहा था, उस पर सरकार के सकारात्मक रवैया को देखते हुए गुरुवार से होल्ड पर अगले 1 हफ्ते के लिए रखा जाता है।
उसी तर्ज पर अब भोपाल एवं मध्य प्रदेश के बाकी मेडिकल कॉलेज भी 16 दिसंबर तक प्रोटेस्ट को होल्ड पर रखेंगे। डॉक्टर पाठक ने कहा कि इस एक हफ्ते में हम उम्मीद करते हैं कि राज्य सरकार मरीजों की सेवा में आ रहे जूनियर डॉक्टर्स के अभाव को पूर्ण करने के लिए नॉन एकेडमिक जेआर (mbbs passout student )की नियुक्ति जल्द से जल्द करेगी एवं केंद्र सरकार नीट पीजी काउंसलिंग को जल्द से जल्द कराने की कोशिश करेगी।
पाठक ने कहा कि यह सारी चीजें अगले एक हफ्ते में नहीं होती है, तो हम इमरजेंसी सुविधाओं के साथ सारी सुविधाएं बंद करने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार से हमारा अनुरोध है कि नीट पीजी काउंसलिंग को जल्द से जल्द कराया जाए एवं जब तक काउंसलिंग से नए जूनियर डॉक्टर्स की भर्ती नहीं हो जाती तब तक नॉन एकेडमिक जीआर की नियुक्ति कर इस अभाव को पूर्ण किया जाए।