रतलाम में एक ट्रेनी नन ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घटना शहर के प्रतिष्ठित सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल की है। स्कूल मैनेजमेंट ने आज स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया है। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। नन ओडिशा की रहने वाली बताई जा रही है।
छिंदवाड़ा में बिहार के परिवार की कार पलटी, दो घायल
गुरुवार देर रात नागपुर से छिंदवाड़ा की ओर आ रही कार इमलीखेड़ा अंडरब्रिज के पास पलट गई। कार में बिहार की दंपती, उनका बच्चा और ड्राइवर था। घटना में ड्राइवर और युवक घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।