मध्यप्रदेश में पिछले 10 दिनों में कोरोना के 151 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें अकेले राजधानी भोपाल के ही 79 मामले शामिल हैं। यूके और कनाडा से लौटे 2 संक्रमित ओमिक्रॉन संदिग्ध हैं। इन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। वहीं, उनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। CM शिवराज सिंह चौहान भी चिंता जता चुके हैं। इधर, जिला प्रशासन भी नए वैरिएंट से निपटने में जुटा है।
दूसरी ओर बिना मास्क के घूमने वालों पर कार्रवाई शुरू होगी। उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। हालांकि, बढ़ते केस के चलते ही कलेक्टर अविनाश लवानिया ऐसे लोगों पर 500 रुपए तक लगाने के आदेश दे चुके हैं, लेकिन अब तक कार्रवाई शुरू नहीं की गई। कलेक्टर लवानिया ने कहा है कि अब तक समझाइश देते रहे, लेकिन अब कार्रवाई करेंगे। कोरोना से बचाव का मुख्य हथियार वैक्सीन और मास्क है। इसलिए लोगों को इन दोनों को लेकर समझाइश दे रहे हैं। वहीं, विदेश से लौटे संदिग्धों की रिपोर्ट जल्दी मिले इसके लिए सीनियर अफसर की ड्यूटी लगाई है।