Saturday, September 27

विरोध-प्रदर्शन:जीएसटी बढ़ाने का विरोध; कपड़ा व्यापारियों ने लगाईं तख्तियां

केंद्र सरकार कपड़ा पर जीएसटी 5% से बढ़ाकर 12 % करने जा रही है। इसके विरोध में विदिशा क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा विदिशा शहर की सभी कपड़े की दुकानों पर विरोध स्वरूप तख्तियां लगाई गई है। शहर में कपड़ा की रजिस्टर्ड दुकानों की संख्या 150 है। वहीं 150 के करीब रेडिमेड दुकानें भी हैं। जीएसटी बढ़ने से सभी व्यापारियों पर असर होगा। इसके तहत विदिशा क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन ने शहर की 150 दुकानों पर विरोध स्वरूप तख्तियां लगाई है।

टैक्स चोरी बढ़ेगी: जैन
एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल जैन ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा की जा रही इस वृद्धि से आम जनता पर महंगाई की मार के साथ व्यापारी भी परेशान होगा। कहीं ना कहीं दोगुने से भी ज्यादा वृद्धि होने से टैक्स में चोरी की संभावनाएं ज्यादा होंगी। इस समय सरकार को कपड़े पर जो महंगाई हो रही थी उस को कंट्रोल करने की बजाय जीएसटी रूपी करारोपण लगाया जा रहा है।