Saturday, September 27

2 जगह दबिश:6 ग्राम ब्राउन शुगर, 800 ग्राम गांजा बरामद किया

कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में ब्राउन शुगर और गांजा पकड़ा है। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर काछीकुआ छात्रावास के पास से दबिश दी। पुलिस ने विक्की चिढ़ार निवासी लुहांगी मोहल्ला और सौरभ राठौर निवासी छात्रावास के पास काछीकुआ को पकड़ा। विक्की के पास से 6 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की। पूछताछ में विक्की ने बताया कि उसे ब्राउन शुगर की पुड़िया सौरभ राठौर ने बेचने के लिए दी थी।

ब्राउन शुगर की कीमत 50 हजार बताई जा रही है। जबकि दूसरे मामले में वाटर वर्क्स रोड पर बैस दरवाजा निवासी रईस खान पुत्र शफीक खान के कब्जे से प्लास्टिक की थैली में रखा 800 ग्राम गांजा जब्त हुआ है, जिसकी कीमत 10 हजार रुपए बताई जा रही है।