
डंडापुरा स्थित शासकीय एमएलबी स्कूल में शनिवार को जिले भर के स्कूलों से आए 300 से ज्यादा प्राचार्यों और शिक्षकों ने पेपर और कापी नहीं देने पर नाराजगी जताते हुए जमकर हंगामा मचाया। इस कारण प्राचार्य को पुलिस बुलाकर मामले को शांत करना पड़ा। नाराज शिक्षक समय पर पेपर और कापी देने की मांग कर रहे थे ताकि शाम को वे समय पर अपने घर जा सकें।
गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा संचालित 10वीं और 12वीं बोर्ड की छमाही परीक्षा 29 नवंबर सोमवार से शुरू हो रही है। इस कारण जिले के सिरोंज, लटेरी, शमशाबाद, नटेरन, गंजबासौदा, कुरवाई सहित सभी ब्लाकों के स्कूल के शिक्षकों को यहां पेपर और कापी देने के लिए बुलाया गया था। ये शिक्षक सुबह 10 बजे एमएलबी स्कूल पहुंच गए थे लेकिन शाम 5 बजे तक उन्हें पेपर और कापी नहीं मिली। इस कारण वे हंगामा करने लगे। इसके बाद भी इन शिक्षकों को शाम को खाली हाथ लौटना पड़ा।
4 हजार खर्च हो गए
लटेरी ब्लाक के शिक्षक रामभरोसे सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे से आए हैं। लेकिन शाम 4 बजे तक इंतजार के बाद भी खाली हाथ लौट रहे हैं। मसूदपुर गंजबासौदा से आए शिक्षक जीएल जाटव ने बताया कि वे आने-जाने के लिए 4 हजार रुपए खर्च कर चुके हैं।
मामला न बिगड़े, इसलिए बुलाई पुलिस: प्राचार्य
एमएलबी स्कूल के प्राचार्य विनोद चौधरी ने कहाकि छमाही परीक्षा के लिए शनिवार को पेपर और कापी आने वाली थी लेकिन शाम तक नहीं आई। इस कारण शिक्षकों को इंतजार करना पड़ा। मामला कहीं बिगड़ ना जाए इसलिए कोतवाली थाने से पुलिस के 2 जवान बुलाने पड़े।