Saturday, September 27

महाबोधि महोत्सव आज से:मेले में सीमित संख्या में अनुयाई आएंगे, विशेष ट्रेनों का अस्थाई हाल्ट भी

पहली बार हुए सांची महोत्सव में तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू हुए थे शामिल

शनिवार से महाबोधि महोत्सव एवं धातु पूजन मेला का आगाज सांची में होगा। शहर को सजाने के साथ स्तूपों की साफ- सफाई एवं अन्य इंतजाम किए जा चुके हैं। कोरोना के चलते इस बार भी मेले में सीमित संख्या में ही बौद्ध अनुयाई शामिल हो सकेंगे। महाबोधी सोसायटी सेंटर द्वारा स्टेशन से स्तूप रोड तक श्रीलंका के झंडे बैनर से सजाया गया। इसी तरह भगवान बुद्ध के मंदिर की भी विशेष सज्जा की गई है। मेले के लिए दुकान दारों को स्थाई जगह आवंटित कर दी गई है। हायर सेकंडरी स्कूल प्रांगण में मनोरंजन के झूले भी लगाए जा चुके हैं।

जातक कथा आधारित नृत्य-नाटक आज
महाबोधि उत्सव सांस्कृतिक बुद्ध जंबूदीप पार्क सांची परिसर में आयोजित होंगे। इनमें भोपाल और भूवनेश्वर के कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। पहले दिन शनिवार को जातक कथा अधारित नृत्य नाटक के तहत वृत्तिनाशक एवं शून्यता की प्रस्तुतियां होंगी। इसके अलावा 28 नवंबर को भक्ति संगीत कार्यक्रम में भोपाल की गायिका आकृति मेहरा और उनकी टीम श्रोताओं का समा बांधेंगी। इसी दिन जातक कथा एकाग्र नृत्य-नाटक के तहत जस संगत-तस रंगत एवं यशोधरा की प्रस्तुति होगी।

ये ट्रेनें कल तक रुकेंगी
सांची में दिनांक 27 एवं 28 नवंबर 2021 को आयोजित बौद्ध मेला को लेकर बौद्ध अनुयाइयों की सुविधा के लिए चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस एवं कोरबा- अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस का सांची स्टेशन पर अस्थाई हाल्ट दिया गया है। चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली एक्सप्रेस सांची स्टेशन पर 19.19 बजे पहुंचकर 19.20 बजे गन्तव्य के लिए रवाना होगी।

जबकि नई दिल्ली-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस सांची स्टेशन पर दोपहर 02.39 बजे पहुंचकर 02.40 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस सांची स्टेशन पर 06.44 बजे पहुंचकर 06.45 बजे प्रस्थान करेंगी। इसी तरह अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस सांची स्टेशन पर 17.19 बजे पहुंचकर 17.20 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।