Saturday, September 27

IND vs NZ कानपुर टेस्ट LIVE:51 पर भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन, टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फेल; कुल बढ़त 124 रन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है। दिन की शुरुआत टीम इंडिया ने तीसरे दिन के स्कोर 14/1 से की और अब तक IND का स्कोर 27 ओवर तक 5 विकेट के नुकसान पर 75 रन है। अश्विन 14 और श्रेयस अय्यर 16 के स्कोर पर नाबाद हैं। टीम इंडिया के पास फिलहाल 124 रनों की बढ़त है।

साउदी का डबल धमाल
पारी के 20 ओवर में टिम साउदी ने शानदार बॉलिंग करते हुए दूसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल (17) और चौथी गेंद पर रवींद्र जडेजा (0) को LBW आउट कर भारतीय टीम की कमर तोड़कर रख दी।हालांकि जडेजा ने LBW के खिलाफ रिव्यू लिया था, लेकिन रीप्ले में नजर आया कि गेंद बल्ले पर नहीं लगी थी। मयंक के विकेट के साथ ही साउदी ने भारत के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में अपने 50 विकेट भी पूरे किए।

  • रवींद्र जडेजा 5वीं बार टेस्ट क्रिकेट में शून्य पर आउट हुए।
  • साउदी भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज बने।
  • रिचर्ड हैडली (65) के बाद भारत के खिलाफ 50 टेस्ट विकेट लेने वाले साउदी दूसरे कीवी बॉलर बने।

रहाणे फिर फेल
NZ को तीसरी सफलता एजाज पटेल ने कप्तान अजिंक्य रहाणे (4) को आउट कर दिलाई। रहाणे LBW आउट हुए। हालांकि, अंपायर के आउट करार देने के बाद भारतीय कप्तान ने DRS को लेकर मयंक अग्रवाल से चर्चा की थी, लेकिन रिव्यू लिया नहीं और एक बार फिर ने सस्ते में आउट हो गए।

पुजारा ने DRS पर गंवाया विकेट
चौथे दिन टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और दिन के शुरुआती आधे घंटे में ही चेतेश्वर पुजारा (22) जेमीसन की गेंद पर विकेटकीपर ब्लंडेल को अपना कैच दे बैठे। ये विकेट कीवी टीम को DRS पर मिला। दरअसल, जेमीसन ने गेंद लेग स्टंप के बाहर फेंकी थी और पुजारा उसे फाइन लेग पर खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद विकेटकीपर टॉम ब्लंडल के पास पहुंची और उन्होंने जोरदार अपील की। अंपायर ने पुजारा को नॉटआउट दिया, लेकिन ब्लंडल ने कप्तान केन विलियम्सन को रिव्यू लेने के लिए कहा। रीप्ले में नजर आया कि बॉल पुजारा के गलव्स से लगकर विकेटकीपर के दस्तानों में पहुंची थी।

पुजारा ने एक बार फिर से फैंस को निराश किया। बता दें कि उन्होंने पिछली 40 पारियों से शतक नहीं लगाया है। चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट शतक 3 जनवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था। इसके बाद 23 टेस्ट मैचों की 40 पारियों में उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 91 रन रहा। इस बीच वे केवल 11 अर्धशतक बना सके।

फिर बोल्ड हुए गिल
दूसरी पारी में टीम इंडिया की खराब शुरुआत देखने को मिली। दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर काइल जेमीसन ने शुभमन गिल (1) को क्लीन बोल्ड कर दिया। पहली पारी में भी जेमीसन ने गिल को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

  • गिल के विकेट के साथ जेमीसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे किए।
  • NZ के 50 टेस्ट विकेट लेने वाले काइल जेमीसन 37वें खिलाड़ी बने।

296 पर ढेर हो गई थी NZ
टीम इंडिया ने तीसरे दिन शानदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को 296 रनों पर ढेर कर दिया था। टॉम लाथम (95) और विल यंग (89) टॉप स्कोरर रहे। अक्षर पटेल ने खतरनाक गेंदबाजी (62/5) करते हुए कीवी खिलाड़ियों की एक न चलने दी और समय बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही NZ 300 रन भी नहीं बना सकी। अक्षर के अलावा रविचंद्रन अश्विन के खाते में भी 3 विकेट आए। इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 345 रन बनाए थे।

न्यूजीलैंड के पेस अटैक से संभल के

भारतीय पारी के दूसरे दिन टिम साउदी की शानदार बॉलिंग भला कौन भूल सकता है। साउदी ने 13वीं और भारत के खिलाफ तीसरी बार एक पारी में 5 विकेट चटकाए। भारत की पहली पारी में 8 विकेट तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर्स ने लिए। भारत की दूसरी पारी में काइल जैमीसन ने शुभमन गिल को आउट कर ये बता दिया है कि तेज गेंदबाजों से पार पाना थोड़ा मुश्किल है।

भारत की पहली पारी में टिम साउदी ने इस स्टेडियम पर 42 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा था। 1979 में पाकिस्तान के सिकंदर बख्त और एहतेसामुद्दीन ने 5 विकेट लेकर रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उसके बाद ये पहला मौका है जब किसी विदेशी गेंदबाज ने कानपुर में 5 विकेट अपने नाम किया है।