Thursday, September 25

डॉक्टर की दादागिरी:मां का इलाज कराने गए युवक के पीछे डंडा लेकर दौड़े डॉक्टर ने की मारपीट

वीडियो वायरल होने पर बीएमओ ने नोटिस दिया, डॉक्टर ने चेंबर में फाड़कर टेबल पर फेंका, बोला- जो करना है कर लेना

शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय में मरीज से डॉक्टर की दादागिरी, मारपीट और अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ। बीएमओ ने जब डॉक्टर धनेश मिश्रा से पूछताछ कर नोटिस जारी किया तो उसने चेंबर में आकर नोटिस फाड़ा और टेबल पर फेंक दिया। दरअसल पूरा मामला रविवार रात का है। जब युवक मां को लेकर उपचार कराने गया था।

वीडियो में डंडा लेकर युवक के पीछे भागकर पिटाई करते दिखाई दे रहा है। दूसरे में डॉक्टर अभद्रता करते दिख रहा है। इधर डॉक्टर जैन ने बताया रात 12 बजे कपिल यादव और आकाश शर्मा ने अभद्रता की फोन पर धमकाया। इसकी शिकायत लिखित रूप में पुलिस से की गई है। लेकिन युवक कांग्रेस का नाम गलती से निकल गया।

नशे की हालात में मरीज का सही उपचार नहीं किया
पीड़ित लोगों ने सोमवार को कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार दोजीराम अहिरवार को ज्ञापन सौंपा। इसमें डॉक्टर संकुल जैन पर आरोप लगाया गया उन्होंने ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में मरीज का सही उपचार नहीं किया। परिजनों ने विरोध किया तो उन्होंने वहां मौजूद एक अन्य डॉक्टर धनेश मिश्रा के साथ मिलकर हमला किया। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए, यदि नहीं हुई तो कलेक्ट्रेट पर धरना देंगे

डॉक्टरों की कमी से अटैच किया है मिश्रा को
पूरी घटना पर संज्ञान लेते हुए बीएमओ डॉ रविंद्र चिढ़ार ने संबंधित डॉक्टर को नोटिस जारी किया। नोटिस मिलने के बाद डॉ मिश्रा बीएमओ के चेंबर में पहुंचे। नोटिस फाड़ कर टेबल पर फेंक दिया। बोले कोई नोटिस नहीं मानता। जो करना है कर लेना। डॉ मिश्रा की मूल पदस्थापना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुल्हार में है। लेकिन अस्पताल परिसर के क्वार्टर में ही रहते हैं। डॉक्टरों की कमी के कारण उनको यहां अटैच किया गया है।

माफी नहीं मांगी तो युवक कांग्रेस करेगी आंदोलन
युवक कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सौरभ दुबे ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि संगठन का कोई कार्यकर्ता अपनी मां को लेकर उपचार कराने नहीं गया था। लेकिन डॉक्टर जैन द्वारा संगठन को लेकर की गई टिप्पणी बेहद निंदनीय है। इस घटना की निंदा करते हुए मामले में कार्रवाई की मांग करते हैं। इसके साथ ही वर्तमान में हो रही शर्मनाक घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं। घटना पर संबंधित डॉक्टर माफी मांगे। यदि अस्पताल प्रबंधन इस मामले में कार्रवाई नहीं करता तो आंदोलन करने पर विवश होंगे।

कार्रवाई की जा रही है, सीएमएचओ को पत्र लिख रहे हैं

  • वायरल वीडियो मिल गए हैं। इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है। मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी को भी इस संबंध में पत्र लिखा जा रहा है। – डॉ रविंद्र चिढ़ार , बीएमओ गंजबासौदा।