
विदिशा उपज मंडी में इस साल रिकार्ड पर रिकार्ड आवक दर्ज हो रही है। एक नवंबर को सबसे ज्यादा 27589 क्विंटल उपज की नीलामी दर्ज हुई थी, वहीं सोमवार को हुई 29312 क्विंटल उपज की नीलामी से नया रिकार्ड बना। इसके बावजूद करीब 200 ट्राली उपज की नीलामी ही नहीं हो सकी है।
बताया जा रहा है कि सोमवार को कुल आवक 40 हजार क्विंटल रही है। बची हुई उपज की नीलामी अब मंगलवार को की जाएगी। सोमवार को सबसे ज्यादा 26447 क्विंटल धान की उपज आई। इधर अनाज तिलहन संघ के अध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी का कहना है कि मौजूदा आवक को देखते हुए मंडी समिति को पत्र लिखकर धान को छोड़कर अन्य जिंसों की नीलामी पुरानी मंडी में कराने की मांग की जाएगी।
मंडी में ज्यादा आवक के चलते ट्रैक्टर-ट्रालियों की एंट्री और निकासी की व्यवस्था कई बार बिगड़ी। मंडी सचिव कमल बगवइया ने बताया व्यवस्था बनाने की हर संभव कोशिश की गई है।