Thursday, September 25

सड़क खराब होने से लोग परेशान:अधिकारियों के बंगलों के साथ कर्मचारियों के क्वार्टर भी इसी रोड पर, फिर भी जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

विदिशा जिले के कुरवाई तहसील कार्यालय जाने की वाली सड़क पूर्ण रूप से खस्ताहाल में पड़ी हुई है। इस सड़क का रखरखाव पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जाता है, परंतु इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

आपको बता दें कि कुरवाई के सिविल लाइन एरिया से गुजरती है। साथ ही यह सड़क व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1, तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के बंगलों के साथ ही कर्मचारियों के क्वार्टर भी इसी सड़क पर स्थित हैं।

इतना ही नही इस सड़क से शासकीय महाविद्यालय के साथ कई शासकीय कार्यालय जाने का रास्ता भी है फिर भी पीडब्ल्यूडी द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार तो गड्ढों के कारण एक्सीडेंट तक हो गए हैं, पर जिम्मेदार इसकी कोई सुध नहीं ले रहे।

जब इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी आरती यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि वर्षा काल के बाद जो सड़क का मेंटेनेंस होता है वह अभी नहीं हो पाया है। साथ ही शासकीय वेयरहाउस वहां स्थित होने की वजह से बाहर ही बाहर निकलते हैं। जितना की सड़क की क्षमता नहीं है और आपके द्वारा बात संज्ञान में लाई गई है जल्द से जल्द उसका मेंटेनेंस कराया जाएगा।