Tuesday, September 23

17 से खुलेगा करतारपुर कॉरिडोर:गृह मंत्री शाह ने किया ट्वीट; 17 से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन, पहले जत्थे में जाएंगे 250 लोग

पंजाब में चुनावी माहौल के बीच केंद्र सरकार ने गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व से तीन दिन पहले करतारपुर कॉरिडोर खोलने की घोषणा कर दी। केंद्रीय गृह मंत्री मंगलवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व 19 नवंबर को है। करतारपुर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन 17 नवंबर से ही शुरू हो जाएगा। पहले जत्थे में 250 श्रद्धालु पाकिस्तान जाएंगे।

गौरतलब है कि मार्च 2020 से करतारपुर कॉरिडोर बंद है। पिछले दिनों पाकिस्तान को कैटेगरी-C में रख करतारपुर कॉरिडोर खोलने के संकेत दिए थे। हालांकि भारत ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया था। वहीं कोरोना का असर खत्म होने के बाद CM चरणजीत सिंह चन्नी, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रधान बीबी जगीर कौर और अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था।इसके बाद पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी डेरा बाबा नानक गए और करतारपुर कॉरिडोर खोलने की अरदास की।

पिछले तीन दिन से BJP की पंजाब इकाई का एक शिष्टमंडल प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी इस मामले में मिला है। कॉरिडोर गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व से एक दिन पहले खोलने की घोषणा प्रधानमंत्री आज कर सकते हैं। PM ऑफिस ने भी कॉरिडोर खोलने के लिए गृह मंत्रालय को कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए कह दिया है।

कोरोना नियमों का पालन जरूरी
तकरीबन 20 महीनों के बाद करतारपुर कॉरिडोर खुला तो इसके लिए सबसे अहम शर्त कोरोना गाइडलाइंस के पालन की होगी। लोगों को कोविड वैक्सीनेशन की दोनों डोज के अलावा 72 घंटे से कम समय का RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट भी चाहिए होगी।

सिखों के लिए महत्वपूर्ण है करतारपुर साहिब
करतारपुर साहिब सिखों का पवित्र तीर्थ स्थान है। सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव का यह निवास स्थान है और यहीं उनका निधन हुआ। उन्होंने अपनी ज़िंदगी के तकरीबन 17-18 साल यहीं गुज़ारे थे। करतारपुर साहिब पाकिस्तान के नारोवाल जिले में स्थित है और भारतीय सीमा से 3-4 किमी की दूरी पर है। बंटवारे के समय यह स्थान पाकिस्तान में चला गया। तब से लोग डेरा बाबा नानक में लगी दूरबीन से इस पावन स्थल के दर्शन करते थे।

2019 में शुरु हुआ करतारपुर कॉरिडोर
करतारपुर कॉरिडोर का उद्धाटन 9 नवंबर 2019 को हुआ था। भारत में पंजाब के डेरा बाबा नानक से अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक कॉरिडोर का निर्माण किया गया है। वहीं पाकिस्तान भी सीमा से नारोवाल जिले में स्थित गुरुद्वारे तक कॉरिडोर का निर्माण हुआ है। इसी को करतारपुर साहिब कॉरिडोर कहा जाता है।

बिना वीजा जा सकते हैं दर्शनों के लिए
करतारपुर कॉरिडोर के बनने से तीर्थयात्री बिना वीजा गुरुद्वारे के दर्शन करने के लिए जा सकते हैं। इसके लिए सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। इस कॉरिडोर को भारत और पाकिस्तान के संबंधों में सुधार की ओर एक कदम के तौर पर देखा गया। कॉरिडोर खुल जाने से भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के टूरिज्म को भी फायदा होगा। पाकिस्तान और भारत के सरहदी इलाके के लोगों को इस कॉरिडोर के कारण रोजागर के अवसर भी उपलब्ध हो रहे हैं।