Tuesday, September 23

भोपाल में रिकॉर्ड तोड़ ठंड:नवंबर के पहले पखवाड़े में तीसरी बार रात का पारा 11.2 डिग्री से नीचे

अभी नवंबर का पहला पखवाड़ा भी नहीं बीता है, लेकिन प्रदेश भर में तेज ठंड बढ़ने लगी है। भोपाल में नवंबर की ठंड का रिकॉर्ड टूट गया है। यहां गुरुवार देर रात का तापमान 11.2 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 5 डिग्री कम है। पिछले 17 साल में नवंबर के पहले पखवाड़े की यह तीसरी सबसे ज्यादा सर्दी भी है। जबकि संभाग के रायसेन में पारा 9 डिग्री पर पहुंच गया।

देश भर के मैदानी इलाकों में यह सबसे ठंडा शहर रहा। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला एवं शैलेंद्र कुमार नायक के मुताबिक भोपाल में इससे पहले 2016 में 10 नवंबर को रात का तापमान 11.6 तो 2019 में 9 नवंबर को 11.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था।

ऐसे मौसम की यह दो खास वजह

मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि भोपाल सहित मध्य प्रदेश में नमी कम हो गई है और उत्तर भारत से आ रही सर्द हवा के कारण भोपाल सहित प्रदेश भर में रात के तापमान में गिरावट हुई।