
विदिशा जिले के कुरवाई स्थित मंडी बामोरा में शुक्रवार रात कबाड़ खाने में आग भभक गई। समय रहते लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दे दी। साथ ही पड़ाेसियांे को भी दरवाजा खटखटाने के साथ ही पत्थर फेंककर जगाया। हालांकि जब तक आग पर काबू पाया गया, कबाड़ जलकर खाक हो चुका था। कबाड़ के पास ही एक कार भी खड़ी थी, जिसे धकाकर वहां से हटाया गया।
मिली जानकारी अनुसार आग वार्ड – 9 मंडी बामोरा में रखे कबाड़ में आग लगी थी। सूचना के बाद प्रशासन और आसपास के रहवासियों की सहायता से करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी मिलने तक इस घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है, लेकिन कबाड़ खाने में रखा हुआ सामान जलकर खाक हो गया है। आग की चपेट में आने से बिजली के तार भी जलकर खाक हो गए। कुरवाई पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। आग लगने का मुख्य कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।